सरदार पंडा गद्दी विवाद में हुई आंशिक बहस
देवघर : एडीजे पांच की अदालत में चल रहे टाइटिल अपील संख्या 27/13 अजीतानंद ओझा बनाम स्टेट ऑफ झारखंड की अगली सुनवाई अब 4 मार्च को होगी. पूर्व से निर्धारित तिथि को अपीलकर्ता की ओर से आंशिक बहस हुई. विस्तार से बहस के लिए न्यायालय से अगली तिथि की याचना की गयी जिसे स्वीकार कर […]
देवघर : एडीजे पांच की अदालत में चल रहे टाइटिल अपील संख्या 27/13 अजीतानंद ओझा बनाम स्टेट ऑफ झारखंड की अगली सुनवाई अब 4 मार्च को होगी. पूर्व से निर्धारित तिथि को अपीलकर्ता की ओर से आंशिक बहस हुई. विस्तार से बहस के लिए न्यायालय से अगली तिथि की याचना की गयी जिसे स्वीकार कर लिया गया. सरदार पंडा गद्दी की दावेदारी को लेकर यह अपील की गयी है. याचिका दाखिल करने वाले की ओर से विवादित स्थल पर कार्य स्थगन करने का अनुरोध संबंधी आवेदन दिया गया था जिस पर कोर्ट ने स्थल जांच कर रिपोर्ट मांगी थी. कोर्ट में रिपोर्ट आने के बाद उस पर बहस जारी है.