गुड न्यूज . जामताड़ा-बासुकिनाथ रेल परियोजना को मंजूरी मिलने से खासो-आम में खुशी की लहर
अब पालोजोरी में भी सुनायी देगी रेलगाड़ी की सीटी रेल मंत्री ने जामताड़ा-बासुकिनाथ रेल लाइन को मंजूरी देकर देवघर और संताल के लोगों की पुरानी मांग को पूरी की है, िजसका हर किसी ने स्वागत किया है. पालोजोरी : पालोजोरी के लोगों के लिए भी रेल अब सपना नहीं रहा. 25 फरवरी को रेल मंत्री […]
अब पालोजोरी में भी सुनायी देगी रेलगाड़ी की सीटी
रेल मंत्री ने जामताड़ा-बासुकिनाथ रेल लाइन को मंजूरी देकर देवघर और संताल के लोगों की पुरानी मांग को पूरी की है, िजसका हर किसी ने स्वागत किया है.
पालोजोरी : पालोजोरी के लोगों के लिए भी रेल अब सपना नहीं रहा. 25 फरवरी को रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा पेश किये रेल बजट ने इस सपने को हकीकत में बदल दिया है. पालोजोरी में जल्द ही रेलगाड़ी की सीटी सुनने को मिलेगी. जामताड़ा-बासुकिनाथ रेल परियोजना को मंजूरी मिलने से लोगों में जश्न है. कृषि मंत्री रणधीर सिंह व गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे के प्रयास से यह योजना जल्द ही धरातल पर उतरेगी.
रेलवे द्वारा इस रेललाइन के सर्वे का काम कुछ दिनों पूर्व ही कराया गया था. कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने खुद मौके पर मौजूद रह कर द्रुत गति से सर्वे का कार्य पूरा कराया था. लोगों ने रेलवे की सौगात मिलने से जमकर आतिशबाजी की व लोगों में मिठाइयां बांटी. पालोजोरी प्रमुख सीताराम टुडू, विष्णु राय, संतोष साह, गुलशन कुमार, उपेन्द्र मंडल, सफीक अंसारी, रूसीलाल राणा, आशिष रूज, पिंटू हालदार, बलराम रक्षित, विपुल सिंह, मनोज सिंह, रवींद्र भगत, विजय साह, अजय साह, मुकेश कुमार, रोहित साह, राहुल साह, सुशिल साधू, प्रदीप यादव, रंजीत कुमार, मुला अंसारी, जियाउल भाट, रवन्द्रि नाथ रूज, रोहित राय, विशाल पोद्दार, दीपक भगत आदि ने कहा कि कृषि मंत्री व गोड्डा सांसद के प्रयास से ही यह सपना हकीकत में बदल गया है.