28 से जसीडीह-चकाई मार्ग पर रोक देंगे यातायात
जसीडीह : टेंपो चालक संघ के द्वारा 28 फरवरी को हड़ताल व धरना प्रर्दशन को लेकर संघ ने बैठक की. जसीडीह संघ के अध्यक्ष देवनंदन झा ने बताया कि टेंपो मालिक सह चालक संघ द्वारा 28 फरवरी से जसीडीह-चकाई मोड़ पर अनिश्चितकाल के लिए यातायात ठप कर दिया जायेगा. इसके अलावा धरना प्रदर्शन भी किया […]
जसीडीह : टेंपो चालक संघ के द्वारा 28 फरवरी को हड़ताल व धरना प्रर्दशन को लेकर संघ ने बैठक की. जसीडीह संघ के अध्यक्ष देवनंदन झा ने बताया कि टेंपो मालिक सह चालक संघ द्वारा 28 फरवरी से जसीडीह-चकाई मोड़ पर अनिश्चितकाल के लिए यातायात ठप कर दिया जायेगा. इसके अलावा धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा.
कहा कि जानकारी पूर्व में ही सभी विभाग को दी गयी है. उन्होंने कहा कि इस दौरान आपातकालीन सेवा बंद नहीं की जायेगी. बैठक में गौरेलाल झा, राजेश कुमार, शिव नारायण झा, सिकंद्र देव, रुपेश राय, ललन यादव, जय प्रकाश झा, अनिल कुमार राय, रवि कुमार सिंह, सिराज अंसारी, सुबोध झा, पिंकु झा समेत दर्जनों चालक मौजूद थे.