बारात की आकृति बनाने में दिन रात जुटे हैं कलाकार
शिव बारात में इस बार लोगों को पर्यावरण बचाने के लिये वृक्ष में दिखाया जा रहा है शिव देवघर : बाबा नगरी में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली आकर्षक शिव बारात लगातार 23वें वर्ष धूमधाम से निकलेगी. इसे सफल बनाने के लिए समित के कलाकार युद्ध स्तर पर दिन रात काम में लगे हुए है़ं इस […]
शिव बारात में इस बार लोगों को पर्यावरण बचाने के लिये वृक्ष में दिखाया जा रहा है शिव
देवघर : बाबा नगरी में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली आकर्षक शिव बारात लगातार 23वें वर्ष धूमधाम से निकलेगी. इसे सफल बनाने के लिए समित के कलाकार युद्ध स्तर पर दिन रात काम में लगे हुए है़ं इस बार कलाकार पुटरु दा पर्यावरण जागरूकता के लिए विशेष झांकी बनायेंगे जिसमें पेड़ में शिव की आकृति दिखेगी. पुटरु दा के के अनुसार जिस तरह शिव जी ने विष पी कर पूरे संसार की रक्षा की थी, उसी प्रकार वृक्ष हानिकारक गैसों का शोषण कर संसार में रह रहे सभी आक्सीजन प्रदान करते हैं.