डीसी के निर्देश पर बालू घाट की हुई जांच
सारवां. उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड के बीडीओ सह सीओ धीरेंद्र कुमार के द्वारा सारवां क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले विभन्नि नदियों के घाटों का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में उनके द्वारा बालू घाटों में मजदूर की जगह पोकलेन व जेसीबी मशीन से बालू का उठाव पर रोक लगाने के लिए नावाडीह ,मानजोरी एवं जियाखाड़ा […]
सारवां. उपायुक्त के निर्देश पर प्रखंड के बीडीओ सह सीओ धीरेंद्र कुमार के द्वारा सारवां क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले विभन्नि नदियों के घाटों का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में उनके द्वारा बालू घाटों में मजदूर की जगह पोकलेन व जेसीबी मशीन से बालू का उठाव पर रोक लगाने के लिए नावाडीह ,मानजोरी एवं जियाखाड़ा बालू घाट का निरीक्षण किया.
उन्होंने बताया जियाखाडा घाट पर अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे एक पोकलेन मशीन जब्त किया गया. थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया. कहा किसी भी हाल में यदि मशीन से उठाव किया जाता है तो तो मशीन जब्त कर दोषी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया जाये.