151 कुंआरी कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

मधुपुर: प्रखंड के जगदीशपुर स्थित शिवधाम मंदिर झिलुवा में नवयुवक शिव सेना समिति के तत्वावधान में श्रीश्री 108 सतचंडी महायज्ञ को लेकर 151 कुंआरी कन्याआें द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा गांव के विभिन्न टोला आदि का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचा जहां विधिविधान पूर्वक पुरोहितों द्वारा पूजा अर्चना कर कलश स्थापित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2016 8:19 AM
मधुपुर: प्रखंड के जगदीशपुर स्थित शिवधाम मंदिर झिलुवा में नवयुवक शिव सेना समिति के तत्वावधान में श्रीश्री 108 सतचंडी महायज्ञ को लेकर 151 कुंआरी कन्याआें द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा गांव के विभिन्न टोला आदि का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचा जहां विधिविधान पूर्वक पुरोहितों द्वारा पूजा अर्चना कर कलश स्थापित किया गया.

यज्ञ में समिति के दर्जनों महिला, पुरुष लगे हुए हैं. गांव समेत आसपास का पुरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है. समिति के लोगों ने बताया कि विगत चार वर्षो से नौ दिवसीय सतचंडी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है. जिसमें आसपास के दर्जनों गांव का सहयोग मिलता है. यज्ञ को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. सोमवार को हवन पूजन के साथ यज्ञ प्रारंभ किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version