19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन. किसी की छूटी ट्रेन, तो कुछ हो गये अबसेंट

देवघर व जसीडीह ऑटो चालक-मालिक संघ के आह्वान पर रविवार से टेंपो चालक अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले गये. इस कारण कई लोग जसीडीह समय से नहीं पहुंच सके और उनकी ट्रेन छूट गयी, जबकि बहुत से लोग समय पर कार्यालय नहीं जा सके. देवघर/जसीडीह . न्यू सर्कुलेटिंग एरिया में सुविधा देने सहित अन्य मांगों के […]

देवघर व जसीडीह ऑटो चालक-मालिक संघ के आह्वान पर रविवार से टेंपो चालक अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले गये. इस कारण कई लोग जसीडीह समय से नहीं पहुंच सके और उनकी ट्रेन छूट गयी, जबकि बहुत से लोग समय पर कार्यालय नहीं जा सके.
देवघर/जसीडीह . न्यू सर्कुलेटिंग एरिया में सुविधा देने सहित अन्य मांगों के समर्थन में ऑटो चालकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. इस दौरान ऑटो का परिचालन ठप रखने के साथ-साथ चकाई मोड़ के समीप धरना-प्रदर्शन किया. सुबह से ही देवघर-जसीडीह के बीच कोई ऑटो नहीं चला. इससे देवघर-जसीडीह आने-जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई उठानी पड़ी. देवघर से जसीडीह आने-जाने के लिए कई यात्रियों ने प्राइवेट वाहनों का सहारा लिया. वहीं कई रिक्शा व बस से भी आते-जाते दिखे. ऑटो चालकों की हड़ताल का मुख्य वजह देवघर में ऑटो की पार्किंग उपलब्ध कराना व जसीडीह में आवंटित किये स्टैंड में पानी, बिजली, शौचालय आदि सुविधाओं को बहाल कराना है.

टेंपो चालक संघ जसीडीह के अध्यक्ष देवनंदन झा ने बताया कि पूर्व में रेल के वरीय अधिकारी द्वारा टेंपो को न्यू सर्कुलेटिंग एरिया ले जाने के लिए कई तरह का आश्वासन दिया था, लेकिन किसी प्रकार सुविधा नहीं दी गयी. रेलवे परिसर के मुख्य निकासी द्वार से भाड़े की गाड़ियां को उपलब्ध कराने का प्रावधान है लेकिन रेलवे सभी नियमों को तोड़कर अपने मनामनी कर रही है. उन्होंने बताया कि यात्री को टेंपो स्टैंड भेजने के लिए एनाउंसमेंट किये जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. साथ ही न्यू सर्कुलेटिंग एरिया में पेयजल, शौचालय, शेड व ठहराव सहित अन्य समस्या से पूर्व में अवगत कराया गया, लेकिन आज तक इसे दूर नहीं किया गया. इस अवसर पर विष्णुकांत झा, मो आजाद, राेशन झा, विरेंद्र वर्णवाल, सिकंद्र देव, राजेश पांडेय, प्रमोद राउत, प्रमेश्वर राउत, शशि राम, सचिन वर्मा, किशोर कुमार दास, पंकज राय, संदीप कुमार राम सहित अन्य मौजूद थे.

टमटम व रिक्शा चालकों की रही मनमानी
टेंपो का परिचालन ठप रहने का फायदा उठाते हुए टमटम व रिक्शा चालकों ने यात्रियों से मनमाना भाड़ा वसूला. टमटम चालक देवघर से जसीडीह तक जाने के लिए 80 से 100 रुपये की मांग कर रहे थे, वहीं रिक्श चालक द्वारा यात्रियों से 150 से 200 रुपये की मांग की जा रही थी. यात्रियों को जसीडीह से देवघर तक पैदल ही आवागमन करना पड़ा. इधर, जसीडीह-बैद्यनाथधाम ट्रेन में भी काफी भीड़ रही.
स्थानीय दुकानदारों ने बंद रखीं दुकानें
टेंपो चालकों के समर्थन में रविवार को स्थानीय दुकानदारों ने भी एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया व अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. दुकानदारों ने अपनी समस्या से पूर्व में ही रेल प्रबंधक अासनसोल, उपायुक्त, पुलिस अधिक्षक समेत कई अन्य वरीय अधिकारी को अवगत कराया है. इस अवसर पर थोक एवं खुदरा विक्रेता संघ के विजय कुमार, रोहित कुमार, मिंटू राम, रंजन दुबे, गणेष कुमार, संतोष कुमार वर्णवाल, रंधीर कुमार, जितेंद्र कुमार, नवल किशोर गुप्ता, गोपाल यादव, संतोष यादव, रणवीर जयसवाल, पवन वर्णवाल आदि थे.
मांगें पूरी होने तक ठप रखेंगे ऑटो : कन्हैया
कन्हैया झा ने बताया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, वे लोग ऑटो का परिचालन देवघर-जसीडीह के बीच नहीं करेंगे. दो बार रेलवे प्रशासन द्वारा उनलोगों को वार्ता के लिए बुलाया गया, लेकिन बात नहीं बनी. हड़ताल को सफल बनाने में एक-एक ऑटो चालक व मालिकों का समर्थन प्राप्त है. समर्थन में जसीडीह व देवघर के जनता ने भी सहयोग दिया. उन्होंने कहा कि ऑटो चालक व मालिकों के सामने रोजी-रोटी की आफत आ गयी है. जसीडीह में नया स्टैंड बने महीनों बीत गया, लेकिन अबतक कोई सुविधा बहान नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें