एम कॉम परीक्षा का बहिष्कार

देवघर: देवघर कॉलेज में एम कॉम फाइनल इयर के छात्रों ने गलत प्रश्न पत्र बांटे जाने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. सभी परीक्षार्थियों ने कॉलेज में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया. इसके बाद शिकायत प्रिंसिपल डॉ सीताराम सिंह से की गयी. परीक्षार्थियों ने कहा कि इतिहास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2013 9:39 AM

देवघर: देवघर कॉलेज में एम कॉम फाइनल इयर के छात्रों ने गलत प्रश्न पत्र बांटे जाने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. सभी परीक्षार्थियों ने कॉलेज में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया. इसके बाद शिकायत प्रिंसिपल डॉ सीताराम सिंह से की गयी. परीक्षार्थियों ने कहा कि इतिहास के 12वें पेपर के प्रश्न पत्र की जगह 15 वें पेपर के प्रश्न पत्र दिये गये.

प्रश्न मिलने के बाद प्रश्नों को लेकर आशंका हुई. इसकी शिकायत परीक्षा कंट्रोलर से करने के बाद सभी परीक्षार्थियों ने एक साथ परीक्षा का बहिष्कार करते हुए कॉलेज से निकल गये. उन्होंने कहा कि हर परीक्षा में विवि की ओर से कोई न कोई गलती कर दी जा रही है. इससे परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे सुधारने के बजाय लीपापोती करने में लगे रहते हैं. परीक्षार्थियों ने विवि व कॉलेज प्रशासन को जम कर कोसा. प्रिंसिपल के समझाने के बाद भी परीक्षार्थी नहीं मानें.

दो साल देरी से चल रहा सेशन : परीक्षार्थियों ने कहा कि उनका सेशन पहले ही दो साल देरी से चल रहा है. अब परीक्षा कब होगी. इसकी चिंता सताने लगी है. वहीं कॉलेज प्रशासन शीघ्र परीक्षा लेने की बात कह रहा है, लेकिन वह भी आश्वस्त नहीं हैं कि परीक्षा कितने दिनों के अंदर होगी.