करियर: एएस कॉलेज ने विवि को भेजा प्रस्ताव, अब देवघर में भी होगी, पत्रकारिता एवं नर्सिंग की पढ़ाई
देवघर: एएस कॉलेज देवघर में पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स एवं नर्सिंग में एएनएम एवं जीएनएम कोर्स की पढ़ाई करायी जायेगी. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देश पर कॉलेज के प्राचार्य ने पत्रकारिता एवं नर्सिंग की पढ़ाई शुरू कराने के लिए रेगुलेशन सहित प्रस्ताव भेजा है. नर्सिंग में 50 सीटों पर एएनएम व […]
देवघर: एएस कॉलेज देवघर में पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स एवं नर्सिंग में एएनएम एवं जीएनएम कोर्स की पढ़ाई करायी जायेगी. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देश पर कॉलेज के प्राचार्य ने पत्रकारिता एवं नर्सिंग की पढ़ाई शुरू कराने के लिए रेगुलेशन सहित प्रस्ताव भेजा है.
नर्सिंग में 50 सीटों पर एएनएम व जीएनएम तीन वर्ष का कोर्स कराने का प्रस्ताव है. विश्वविद्यालय से अनुमति मिलने के बाद डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल व झारखंड काउंसिल से एनओसी लिया जायेगा. इसके बाद इंडियन नर्सिंग काउंसिल से अंतिम रूप से मान्यता प्राप्त की जायेगी. नर्सिंग कोर्स के लिए कुल 10 हजार स्क्वायर फीट की जगह चाहिए. इसमें क्लास रूम के साथ-साथ क्लिनिकल लैब स्थापित किये जायेंगे. वहीं पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स शुरू करने के लिए प्रस्ताव का रिमाइंडर भेजा गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन उपलब्ध बजट के आधार पर कोर्स फी का निर्धारण करेंगे.
विश्वविद्यालय के निर्देश पर रेगुलेशन सहित नर्सिंग एवं पत्रकारिता की पढ़ाई का प्रस्ताव भेजा गया है. विश्वविद्यालय से अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.
– प्रो गौरव गांगोपाध्याय,
प्राचार्य, एएस कॉलेज देवघर