पतरो नदी घाट : बेरोकटोक हो रहा पोकलेन से बालू का उठाव

खनन कार्य योजना के प्रावधानों के विरुद्ध प्रमुख नदियों के घाटों से बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी है. मजदूरों को दरकिनार कर पोकलेन व जेसीबी के जरिये बालू का उठाव किया जा रहा है. प्रशासन ने अब तक महज तीन घाटों पर नियम के विरुद्ध बालू उठाव करने वालों पर प्राथमिकी तो दर्ज करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 8:44 AM
खनन कार्य योजना के प्रावधानों के विरुद्ध प्रमुख नदियों के घाटों से बालू का उठाव धड़ल्ले से जारी है. मजदूरों को दरकिनार कर पोकलेन व जेसीबी के जरिये बालू का उठाव किया जा रहा है. प्रशासन ने अब तक महज तीन घाटों पर नियम के विरुद्ध बालू उठाव करने वालों पर प्राथमिकी तो दर्ज करायी है, लेकिन अभी दर्जन भर से अधिक बालू घाटों में मापदंडों की अनदेखी कर बालू उठाव पोकलेन से किया जा रहा है. इस कार्य में लिप्त लोग इतने बेखौफ है कि पोकलेन से बालू उठाव की तसवीर लेने गये पत्रकारों को भी जान से मारने को उतारु हो गये.
मधुपुर : बुढैई के पतरो नदी घाट पर इन दिनों बालू लूट का खुला खेल चल रहा है. रोजाना सरकारी प्रावधानों को ठेंगा दिखाकर बड़े-बड़े ट्रकों से मनमाना बालू उठाव कर ढोया जा रहा है. इसके लिए बड़ी-बड़ी पोकलेन मशीन का इस्तेमाल हो रहा है, जोकि सरासर द्वारा निर्धारित प्रावधानों का उल्लंघन है. चार-पांच पोकलेन से घाट के करीब एक किलोमीटर के दायरे में जहां-तहां बालू का उठाव हो रहा है. बेधड़क उत्खनन के कारण कई जगह नदी के बेड से बालू की पूरी परत खत्म हो गयी है और जगह-जगह मिट्टी नजर आने लगी है. गौरतलब है कि इन दिनों बिहार में बालू उत्खनन पर रोक लगा हुआ है, जिसके कारण देवघर इलाके में सक्रिय बालू माफिया की चांदी हो गयी है. वे नियमों को ताक पर रखकर बड़े पैमाने पर बालू बिहार की ओर भेज रहे हैं.
क्या कहते है मुखिया : बुढैई पंचायत के मुखिया अशोक राजहंस ने कहा कि प्रत्येक दिन मशीन से बालू उठाव हो रहा है. साथ ही आज की घटना की उन्होंने निंदा करते हुए प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की.
क्या कहते है डीएमओ
जिला खनन पदाधिकारी दिलीप तांती ने कहा कि अवैध बालू उठाव की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version