7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक

देवघर : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ देवघर इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साह की अध्यक्षता में हुई. शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं पर मंथन करते हुए सर्वसम्मति से पांच प्रस्ताव पारित किये गये. विभागीय आदेश के तहत 10 वर्षों से अधिक समय से एक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों का स्थानांतरण अधीक्षा के आधार पर नवनियुक्त […]

देवघर : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ देवघर इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साह की अध्यक्षता में हुई. शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं पर मंथन करते हुए सर्वसम्मति से पांच प्रस्ताव पारित किये गये. विभागीय आदेश के तहत 10 वर्षों से अधिक समय से एक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों का स्थानांतरण अधीक्षा के आधार पर नवनियुक्त शिक्षकों के पदस्थापन के पूर्व किया जाये. कार्रवाई नहीं होने से शिक्षकों में गहरा असंतोष है. जिला शिक्षा अधीक्षक के मनमाने रवैये के विरुद्ध मंगलवार को मध्य विद्यालय पुराना मीना बाजार में शिक्षकों से उपस्थित रहने का आह्वान किया है.

वरीय शिक्षक जो प्रोन्नति की आहर्ता रखते हैं, उन्हें प्रोन्नति नहीं दी जा रही है. जबकि छठी से आठवीं कक्षा के लिए नवनियुक्त शिक्षकों को उच्चतर ग्रेड-पे पर नियुक्त किया जा रहा है. यह वरीय शिक्षकों की उपेक्षा है. इसलिए वरीय शिक्षक को पदस्थापित कर नवनियुक्त शिक्षकों का पदस्थापन किया जाये. सर्वसम्मति से शबनम कुमारी सिन्हा को संगठन में जिला महिला संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया.

बैठक में वरीय उपाध्यक्ष हलधर मंडल, वरीय उपाध्यक्ष श्रीकांत राउत, महासचिव नंदलाल पंडित, संयुक्त सचिव कामदेव प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष दिनकर, हरि मोहन यादव, रतनलाल कमर्हे, शबनम कुमारी सिन्हा, शैलेंद्र कुमार वर्मा, बाबूलाल यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel