प्रेशर हॉर्न पर अंकुश लगायेगा परिवहन विभाग
देवघर. देवघर में ट्रक-बसों के साथ-साथ स्टाइलिश बाइकों में प्रेशर हॉर्न का प्रचलन जोर पकड़ने लगा है. प्रेशर हॉर्न पर अंकुश लगाने के लिए जिला परिवहन विभाग अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है. प्रेशर हॉर्न की वजह से शहर के लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. प्रेशर हॉर्न से बच्चे, बुजुर्ग […]
देवघर. देवघर में ट्रक-बसों के साथ-साथ स्टाइलिश बाइकों में प्रेशर हॉर्न का प्रचलन जोर पकड़ने लगा है. प्रेशर हॉर्न पर अंकुश लगाने के लिए जिला परिवहन विभाग अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है. प्रेशर हॉर्न की वजह से शहर के लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. प्रेशर हॉर्न से बच्चे, बुजुर्ग व बीमार लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. प्रेशर हॉर्न की वजह से सभी आयुवर्ग के लोगों का कान का परदा फटने का ज्यादा डर बना रहता है.
स्कूल-कॉलेज आने-जाने वाले छात्रों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. जगह-जगह ट्रैफिक पोस्ट पर जवान ड्यूटी बजाते हैं. बावजूद ट्रैफिक जवानों की मौजूदगी में कॉलेजों एवं अस्पताल एवं नर्सिंग के सामने से हर दिन बेरोकटोक प्रेशर हॉर्न वाहनों का परिचालन हो रहा है. चेतावनी दिये जाने के बाद भी इस पर अंकुश नहीं लग रहा है.
कहती हैं डीटीओ
वाहनों में प्रेशर हॉर्न के उपयोग पर रोक लगाने के लिए अभियान शुरू किया गया है. अभियान में तेजी लाकर प्रेशर हॉर्न के प्रयोग पर अंकुश लगाया जायेगा. नियम को तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.
– प्रेमलता मुर्मू
जिला परिवहन पदाधिकारी, देवघर.