प्राइवेट बस स्टैंड, बाजला चौक, बजरंगी चौक से हटाये गये अतिक्रमण, प्रशासन ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान
देवघर: नगर निगम के तत्वावधान में शिवरात्रि के मद्देनजर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है. यह सुबह 10:30 बजे से तीन के 3:30 बजे तक चला. बुधवार को झरना चौक से अभियान शुरू किया गया. यह लक्ष्मी बाजार, कन्या बालिका विद्यालय, धोबी टोला, बजरंगी चौक, कास्टर टाऊन, बाजला चौक, प्राइवेट बस स्टैंड तक चला. […]
देवघर: नगर निगम के तत्वावधान में शिवरात्रि के मद्देनजर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है. यह सुबह 10:30 बजे से तीन के 3:30 बजे तक चला. बुधवार को झरना चौक से अभियान शुरू किया गया.
यह लक्ष्मी बाजार, कन्या बालिका विद्यालय, धोबी टोला, बजरंगी चौक, कास्टर टाऊन, बाजला चौक, प्राइवेट बस स्टैंड तक चला. इस दौरान सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगानेवालों को हटाया गया. गुरुवार को सत्संग आश्रम से सत्संग चौक होते हुए बरमसिया तक अभियान चलेगा. मौके पर सिविल एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, सीआे शैलेश कुमार, बीडीओ रजनीश कुमार, निगम एसडीओ वैदेही शरण, सफाई प्रभारी अजय कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे.