एसपी व पुलिस से लगा रही गुहार, ला दो मेरे बेटे को पुत्र को नहीं देख, सदमे में है नजमा

देवघर: मेधा केयर सेंटर के महिला वार्ड में एक बेड पर पड़ी है मारगोमुंडा की रहने वाली नजमा. बैठे-बैठे उसकी निगाहें कमरे के गेट पर टिकी है. वह हमेशा निहार रही है कि कब उसका दुधमुहा बच्चा आयेगा. उसे अपनी गोद में लेगी. लेकिन कई दिन हो गये उसकी यह आस पूरी नहीं हो पा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 8:01 AM
देवघर: मेधा केयर सेंटर के महिला वार्ड में एक बेड पर पड़ी है मारगोमुंडा की रहने वाली नजमा. बैठे-बैठे उसकी निगाहें कमरे के गेट पर टिकी है. वह हमेशा निहार रही है कि कब उसका दुधमुहा बच्चा आयेगा. उसे अपनी गोद में लेगी. लेकिन कई दिन हो गये उसकी यह आस पूरी नहीं हो पा रही है. अपने पुत्र को गोद में लेने उसे लार-प्यार करने के लिए उसकी आंखें तरस गयी है.

यही कारण है कि उसका मानसिक संतुलन दिनो-दिन बिगड़ता जा रहा है. डॉक्टर की मानें तो यदि कुछ और दिन यही हाल रहा तो वह विक्षिप्त हो सकती है. युवती के माता-पिता की मानें तो उसकी यह गति किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही की है. इंटर तक पढ़ाई कर चुकी तेज तर्रार लड़की की हालत एकदम खराब है. एक मां की पीड़ा मारगोमुंडा पुलिस को दिखायी नहीं दे रही है. एक मां बच्चे के लिए तरस रही है वहीं उसका पति एफआइआर होने के बावजूद बेखौफ होकर घूम रहा है. बताया जाता है कि जहां नजमा का ससुराल है वहां के सफेदपोश नेता उसके पति को संरक्षण दे रहे हैं. इसलिए उस पर पुलिस हाथ नहीं डाल रही है.

बच्चा मिल जाये तो ठीक हो सकती है नजमा : डाॅक्टर
डॉक्टर ने कहा कि उसे बीमार हालत में यहां लाया गया था. लेकिन उधर, गांव में उसके अस्पताल आते ही उसका पति उसके एक साल के बच्चे को लेकर चला गया. जब अस्पताल में उसे खबर मिली कि उसके बेटे को लेकर उसका पति लेकर भाग गया है तभी से वह सदमें में चली गयी है. उसकी हालत ठीक नहीं है. इलाज कर रहे डॉ संजय का कहना है कि यदि अभी उसे उसका बेटा मिल जाये, उसे यह अहसास हो जाये कि उसका बेटा उसके पास है, अब उसे कोई लेकर नहीं जायेगा तब उसकी हालत सुधर सकती है.
एसपी से गुहार भी नहीं आया काम
माता-पिता ने आवेदन लेकर एक समाजसेवी के साथ एसपी से मिलने भी गये. एसपी से उनकी मुलाकात तो नहीं हो सकी. लेकिन आवेदन उन्होंने वहां दे दिया. लेकिन उसके आवेदन पर लगता है कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version