एक सौ से अधिक अवैध दुकानों व गुमटियों को हटाया
देवघर : हर के विभिन्न मुहल्लों में गुरुवार को नगर निगम की आेर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के विभिन्न मुहल्लों में एक सौ से अधिक अतिक्रमित दुकानों व गुमटियों को जेसीबी से हटाया गया. निगम ने कोरियासा, सत्संग, बरमसिया चौक, कुमुदनी घोष रोड, नंदन पहाड़ रोड आदि जगहों में सड़क […]
देवघर : हर के विभिन्न मुहल्लों में गुरुवार को नगर निगम की आेर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के विभिन्न मुहल्लों में एक सौ से अधिक अतिक्रमित दुकानों व गुमटियों को जेसीबी से हटाया गया. निगम ने कोरियासा, सत्संग, बरमसिया चौक, कुमुदनी घोष रोड, नंदन पहाड़ रोड आदि जगहों में सड़क किनारे स्थित अवैध दुकानों व गुमटियों को हटाया. इस क्रम में बरमसिया चौक स्थित मजार को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया. अभियान में निगम की ओर से दो ट्रेक्टर, एक जेसीबी व 10 मजदूर लगाया गया था.
अतिक्रमण हटते ही सड़क चौड़ी दिखने लगी. शुक्रवार को आजाद चौक से सुबह 10:30 बजे से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जायेगा. यह बड़ा बाजार और एसबी राय रोड दोनाें ओर चलाया जायेगा. अभियान में सिविल एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, सीआे शैलेश कुमार, बीडीओ रजनीश कुमार, डीएसपी दीपक कुमार, नगर थाना प्रभारी एसके महतो, निगम एसडीओ वैदेही शरण, सफाई प्रभारी अजय कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे.