देवघर: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या दो ओम प्रकाश सिंह की अदालत में चल रहे चर्चित यौन शोषण के मामले में पीड़िता ने अपनी गवाही न्यायालय में दे दी है.
सत्रवाद संख्या 425/13 राज्य बनाम अशोक प्रसाद व जवाहर कुमार के मामले में पीड़िता ने सरकारी अधिवक्ता अपर लोक अभियोजक ब्रह्नादेव पांडेय के माध्यम से उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने एफआइआर की बातों का समर्थन किया है. अगली तिथि चार जनवरी, 2014 को पुन: सुनवाई होगी.
मामला नौकरी के नाम पर झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म करने तथा लंबे समय तक यौन करने का है. इस मामले का खुलासा पीड़िता ने तब किया जब उनकी शादी हो गयी और आरोपितों ने उनके पति को इस बात की जानकारी देकर दबाव बनाया. इस प्रकार की बाते एफआइआर में दर्ज है. पीड़िता के बयान पर महिला थाना में कांड संख्या 150/13 दर्ज किया गया, जिसमें तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद तथा जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी जवाहर कुमार को आरोपित बनाया गया. चार्जशीट दाखिल होने के बाद मामला विचारण के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट भेजा गया, जहां पर गवाही दी.