देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव निवासी राजेश यादव हत्याकांड की आरोपित सकली देवी ने रहस्यमय परिस्थिति में अपने मुखिया के घर पहुंच कर विषैला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया.
घटना के बाद तुरंत सकली देवी को कुंडा स्थित मेधा सेवासदन में भरती कराया गया. पुलिस अभिरक्षा में फिलहाल वह सेवासदन के आइसीयू में इलाजरत है. डॉक्टर के अनुसार अब भी उसकी हालत गंभीर है. बावजूद कुछ सुधार हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजेश हत्याकांड में वह आरोपित है. घटना के पूर्व सुबह में वह अपने पंचायत की मुखिया के पास पहुंची थी. मामले से उसने बचाने का आग्रह करते हुए जान दे देने की धमकी दी थी.
इसके बाद उसके द्वारा रहस्यमय परिस्थिति में विषैला पदार्थ का सेवन कर लिया गया. वहां मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिये पहुंचाया और थाने को भी सूचित किया. कुंडा पुलिस के अनुसार सकली देवी कांड संख्या 519/15 की आरोपित है. राजेश हत्याकांड को लेकर उसके भाई कांग्रेस यादव द्वारा यह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. समाचार लिखे जाने तक कुंडा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
