profilePicture

पूरी पड़ताल के बाद होगी जमीन की रजिस्ट्री : मंत्री

देवघर : सूबे के भूमि सुधार, पर्यटन, खेल व कला-संस्कृति मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि भूमि का निबंधन बंद नहीं है. राज्य के सभी जिलों में प्रक्रिया चल रही है. यह जरूर है कि कोर्ट के आदेश के बाद भूमि रजिस्ट्री से पूर्व कई तरह की पड़ताल बढ़ा दी गयी है. सोमवार को देवघर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 7:30 AM
देवघर : सूबे के भूमि सुधार, पर्यटन, खेल व कला-संस्कृति मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि भूमि का निबंधन बंद नहीं है. राज्य के सभी जिलों में प्रक्रिया चल रही है. यह जरूर है कि कोर्ट के आदेश के बाद भूमि रजिस्ट्री से पूर्व कई तरह की पड़ताल बढ़ा दी गयी है. सोमवार को देवघर परिसदन में बातचीत में कहा कि वर्तमान में रजिस्ट्री के लिए रैयत के रसीद की कॉपी सहित कुल पांच तरह के दस्तावेजों की आवश्यकता है.

हाइकोर्ट द्वारा देवघर भूमि घोटाले के मामले को संज्ञान में लिये जाने के बाद संभावना बनी थी कि यहां लूट मची है. फिलहाल सीबीआइ व निगरानी के द्वारा जांच चल रही है अौर मामला कोर्ट में है. यदि किसी भी रैयत को जमीन रजिस्ट्री से संबंधित किसी मामले में प्रशासन व रजिस्ट्रार से कोई समस्या हुई हो तो इस बात की जानकारी सरकार व विभाग तक पहुंचायें आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

पीपीपी मोड पर नया सूचना केंद्र होगा संचालित : पर्यटन विभाग के सूचना केंद्र के चालू नहीं होने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि पीपीपी मोड पर जल्द इस केंद्र को चालू किया जायेगा. इसके लिए निविदा निकाली गयी है. विलंब होने के पीछे राज्य सरकार का स्थायी नहीं होना है. रघुवर सरकार आधारभूत संरचना को विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है. सरकार का मानना है के झारखंड में पर्यटन को आकर्षित करने के लिए जमीन के अंदर व बाहर प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है. इसे दिखाकर लोगों को आकर्षित करने का प्रयास जारी है. देवघर में स्थायी जिला खेल पदाधिकारी नहीं होने के सवाल पर कहा कि पूर्व में अनुबंध पर डीएसअो (डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अॉफिसर) की नियुक्ति की कोशिश चल रही थी. मगर अब एसएससी के माध्यम से अधिकारी व कोच की सीधी नियुक्ति करने की दिशा में काम चल रहा है.
राज्य में पेयजल की समस्या अलार्मिंग : त्रिकुट रोप-वे अौर शिल्पग्राम स्थित लाइट एंड साउंड शो में पानी की समस्या को दूर करने के लिए काम किया जा रहा है. पानी टैंक आदि तैयार कर लिया गया है. जबकि शिल्पग्राम के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर समस्या दूर कर लिया जायेगा. वैसे राज्य भर में पानी की समस्या अलार्मिंग है. सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version