गुस्सा: सड़क पर जलाया टायर, शव के साथ रोड जाम

देवघर: बलसरा में स्कॉर्पियों से रौंद कर रवि महथा की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव के साथ बाइपास-सर्कुलर रोड भुरभुरा मोड़ के समीप जाम कर दिया. लोगों रवि के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर विरोध जताया गया. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 7:23 AM
देवघर: बलसरा में स्कॉर्पियों से रौंद कर रवि महथा की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव के साथ बाइपास-सर्कुलर रोड भुरभुरा मोड़ के समीप जाम कर दिया. लोगों रवि के हत्यारोपितों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर विरोध जताया गया.

वहीं बांस-बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया. करीब आधे घंटे तक उक्त मार्ग पर किसी वाहनों का परिचालन नहीं हुआ. जाम की सूचना पाकर नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय समेत नगर थाना प्रभारी एसके महतो, मोहनपुर थाने के एसआइ दशरथ सिंह, नगर थाने के एएसआइ बीके मंडल सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे.

आक्रोशित लोगों को तीन दिनों के अंदर आरोपितों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया. इसके बाद मोहनपुर सीओ के प्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे और बतौर मुआवजा 10 हजार रुपये का चेक मृतक परिजनों को प्रदान किया. इसके बाद परिजनों व आक्रोशित लोगों द्वारा करीब 12:30 बजे जाम हटा लिया गया.

Next Article

Exit mobile version