मधुपुर की स्थिति मालदा जैसी होने वाली है : निशिकांत दुबे

देवघर. मधुपुर में जिस तरह घटनाएं बढ़ रही है. बलात्कार, अपहरण जैसी घटनाएं हो रही है. जो पुख्ता करती है कि मधुपुर की स्थिति मालदा जैसी होने वाली है. उक्त बातें सांसद निशिकांत दुबे ने कही. उन्होंने कहा कि मधुपुर जिला नहीं बने ये इन चीजों को बढ़ावा देता है. सांसद ने कहा कि जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 8:41 AM
देवघर. मधुपुर में जिस तरह घटनाएं बढ़ रही है. बलात्कार, अपहरण जैसी घटनाएं हो रही है. जो पुख्ता करती है कि मधुपुर की स्थिति मालदा जैसी होने वाली है. उक्त बातें सांसद निशिकांत दुबे ने कही.

उन्होंने कहा कि मधुपुर जिला नहीं बने ये इन चीजों को बढ़ावा देता है. सांसद ने कहा कि जो लोग भी इन घटनाओं में लिप्त हैं, उन लोगों को नये कानून के तहत कैसे फांसी के फंदे तक पहुंचाया जाये, पुलिस प्रशासन को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए. ताकि मधुपुर से इस तरह की एक्टिविटी पर लगाम लग सके.

देवघर में भाजयुमो के कार्यकर्ता बैद्यनाथ महोत्सव का विरोध कर रहे हैं. उन्हें यदि अपनी बात रखनी थी तो पार्टी फोरम में रखना चाहिए. क्योंकि अभी प्राधिकार महोत्सव करवा रहा है, जिसके अध्यक्ष सीएम हैं. साथ ही उन्हें पता होना चाहिए कि महोत्सव का आयोजन राज्य व केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय करवा रहा है. बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड का पैसा इसमें नहीं लग रहा है.

Next Article

Exit mobile version