दूसरे राउंड में पहुंचे सूरज व सुमन

देवघर : कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले इंडियाज गॉट टैलेंट के सातवें संस्करण में देवघर के दो बच्चों ने अपनी प्रतिभा के बल पर दूसरे राउंड के लिए चयनित हुए हैं. इनमें से एक का नाम सूरज व दूसरे का नाम सुमन है. दोनों बच्चे शारदा एक्रो योगा डांस एकेडमी, देवघर से जुड़े हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 8:42 AM
देवघर : कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले इंडियाज गॉट टैलेंट के सातवें संस्करण में देवघर के दो बच्चों ने अपनी प्रतिभा के बल पर दूसरे राउंड के लिए चयनित हुए हैं. इनमें से एक का नाम सूरज व दूसरे का नाम सुमन है.

दोनों बच्चे शारदा एक्रो योगा डांस एकेडमी, देवघर से जुड़े हैं. इस संबंध में एकेडमी के निदेशक सह शिक्षक विप्लव विश्वास ने बताया कि फंडामेंटल इंडिया टेलीविजन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से अॉल इंडिया लेबल पर बच्चों का एक्रोबेटिक डांस के लिए 11 व 12 फरवरी को अॉडिशन हुआ था. कोलकाता में आयोजित अॉडिशन में देवघर के कई बच्चों ने हिस्सा लिया, जिसमें शहर के जलसार रोड निवासी 13 वर्षीय सूरज कुमार तथा 12 वर्षीय सुमन कुमार का दूसरे राउंड के लिए चयन किया गया है. श्री विश्वास ने बताया कि इसकी सूचना संस्था के मेल पर शनिवार को दी गयी. सूरज व सुमन चार अप्रैल से 14 मई के बीच मुंबई में होने वाले दूसरे राउंड यानि टेलीविजन राउंड में हिस्सा लेंगे.

आर्थिक मदद की जरूरत
डांस एकेडमी के निदेशक ने बताया कि दोनों बच्चे आर्थिक रूप से सुदृढ़ नहीं हैं और उन्हें मुंबई में रहने के लिए सहायता की जरूरत है. इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला खेल प्राधिकारण, देवघर की अोर से मदद का आश्वासन दिया गया है. डीएसए के सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय ने बताया कि बच्चों को डांस का प्रशिक्षण देने वाली संस्था के साथ -साथ बच्चे आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं. डीएसए की अोर से उनकी मदद का संकल्प लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version