झारखंड आंदोलनकारियों को जल्द चिह्नित करें
पालोजोरी. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित एवरग्रीन ब्लॉक मैदान में झारखंड आंदोलनकारी मंच के बैनर तले मंच से जुड़े आंदोलनकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता झारखंड आंदोलनकारी मंच केंद्रीय समिति संताल परगना के अध्यक्ष नंदलाल सोरेन ने की. आंदोलनकारियों ने सरकार द्वारा आंदोलनकारियों के चिह्नित व सम्मानित करने को लेकर अबतक कोई भी स्पष्ट […]
पालोजोरी. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित एवरग्रीन ब्लॉक मैदान में झारखंड आंदोलनकारी मंच के बैनर तले मंच से जुड़े आंदोलनकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता झारखंड आंदोलनकारी मंच केंद्रीय समिति संताल परगना के अध्यक्ष नंदलाल सोरेन ने की. आंदोलनकारियों ने सरकार द्वारा आंदोलनकारियों के चिह्नित व सम्मानित करने को लेकर अबतक कोई भी स्पष्ट प्रक्रिया न अपनाने व सरकारी स्तर पर बढ़ाई गई संचिका पर अब तक हुई कार्रवाई से अवगत न कराने पर रोष व्यक्त किया. प्रथम चरण में झारखंड आंदोलनकारियों की संचिका पालोजोरी थाना व अंचल कार्यालय को जिला नोडल अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया गया है.
लेकिन इसकी जानकारी व इससे संबंधित कार्रवाई की जानकारी मंच को उपलब्ध नहीं करायी गयी. प्रथम चरण में 271 आंदोलनकारियों की संचिका बढ़ाई गई है. द्वितीय चरण में जिला नोडल पदाधिकारी द्वारा थाना व अंचल को भेजी गयी संचिका में कितने लोगों के नाम शामिल हैं और इस पर आगे क्या प्रक्रिया हुई है.
इसकी जानकारी तक मंच को नहीं है. अंदोलनकारियों ने एलान किया कि यदि इस वित्तिय वर्ष तक आंदोलनकारियों को चिह्नित व सम्मानित नहीं किया गया तो बाध्य होकर वे लोग सड़क व रेल रोको आंदोलन का कार्यक्रम राज्यभर में चलाएंगे. बैठक में तय किया गया कि मंच की अगली बैठक 19 मार्च को सारठ प्रखंड के जमुआसोल में होगी. मौके पर शंकर टुडू, संजोती मरांडी, कालो सेन, राजेन्द्र हेम्ब्रम, कामदेव पंडित, गुड़ा मुर्मू, दिनेश्वर सोरेन, बालेश्वर मारांडी, कालेश्वर हांसदा, ननकु हांसदा आदि थे.