नहीं हुआ टॉयलेट का जीर्णोद्धार डीएसइ ने लगायी फटकार

देवघर : जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के 389 टॉयलेट के जीर्णोद्धार के लिए योजना के तहत पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये दिये गये थे. लेकिन, महीनों गुजर जाने के बाद भी देवघर, मोहनपुर, सारठ, पालोजोरी एवं मारगोमुंडा में जीर्णोद्धार का काम फिसड्डी है. इसका खुलासा विभिन्न कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन एवं विभिन्न प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 8:04 AM
देवघर : जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के 389 टॉयलेट के जीर्णोद्धार के लिए योजना के तहत पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये दिये गये थे. लेकिन, महीनों गुजर जाने के बाद भी देवघर, मोहनपुर, सारठ, पालोजोरी एवं मारगोमुंडा में जीर्णोद्धार का काम फिसड्डी है. इसका खुलासा विभिन्न कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन एवं विभिन्न प्रखंड के कनीय अभियंताओं के साथ हुई समीक्षा बैठक में हुआ है.

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने कनीय अभियंताओं को फटकार लगायी.जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा के जिले के शेष पांच प्रखंडों में जीर्णोद्धार लगभग पूरा हो गया है.

लेकिन, चिह्नित पांच प्रखंडों में जीर्णोद्धार का काम नहीं होना चिंता का विषय है. इसलिए सभी कनीय अभियंताओं को यथाशीघ्र टॉयलेट का जीर्णोद्धार पूरा करने का आदेश दिया गया है. जीर्णोद्धार अविलंब नहीं किया गया तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी. जिला शिक्षा अधीक्षक ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में योजना को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.