मधुपुर: रेलवे स्टेशन के पूर्वी सिग्नल से सटे चांदमारी मोहल्ले के निकट अपराधियों ने सोमवार की रात 25 फीट सिग्नल केबुल तार काट लिया. जिससे सिग्नल लाल रह गया. अपराधियों ने पटरी के जोड़ पर सिक्का भी डाल दिया था. इस कारण अप मौर्या एक्सप्रेस आउटर सिग्नल के पास दस मिनट रूकी रही. सिग्नल लाल होने की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज पी पंचम व एसआई जेपी यादव आदि पहुंचे. कुछ देर बाद ट्रेन को खुलवाया गया.
ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि कोई आपराधिक गिरोह ट्रेन रोक कर वारदात करने के फिराक में था. बताते चलें कि कुछ माह पूर्व ही चांदमारी के पास ही मौर्या एक्सप्रेस में मध्य रात्रि को पथराव कर अपराधिक घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था. आरपीएफ की सक्रियता से अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. आरपीएफ अनुसंधान कर रही है.