आंदोलन: स्वर्ण व्यवसायियों की हड़ताल का 10वां दिन संताल में हर दिन, सवा करोड़ का कारोबार हो रहा प्रभावित

देवघर ajaykyadav58@gmail.com केंद्र सरकार की अोर से आम बजट में आभूषणों की बिक्री पर एक्साइज ड्यूटी लगाये जाने के खिलाफ देशभर में स्वर्ण व्यवसायियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. राष्ट्रीय स्वर्ण आभूषण व्यवसायी संघ के निर्देश पर संताल परगना प्रमंडल के स्वर्ण व्यवसायी भी प्रतिष्ठानों को बंद रख कर अनिश्चतकालीन हड़ताल को अपना समर्थन दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 7:34 AM
देवघर
ajaykyadav58@gmail.com
केंद्र सरकार की अोर से आम बजट में आभूषणों की बिक्री पर एक्साइज ड्यूटी लगाये जाने के खिलाफ देशभर में स्वर्ण व्यवसायियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. राष्ट्रीय स्वर्ण आभूषण व्यवसायी संघ के निर्देश पर संताल परगना प्रमंडल के स्वर्ण व्यवसायी भी प्रतिष्ठानों को बंद रख कर अनिश्चतकालीन हड़ताल को अपना समर्थन दे रहे हैं. इस हड़ताल के कारण प्रत्येक दिन सरकारी राजस्व का लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. वहीं व्यवसायियों का प्रतिदिन 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हो रहा है. वहीं सबसे ज्यादा परेशानी आम उभोक्ताअों को हो रही है, जिनके घरों में शादी-विवाह व अन्य अनुष्ठान होने हैं. आभूषण दुकानों के बंद रहने से बाजार में मनपसंद आभूषणों की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि संताल परगना प्रमंडलीय क्षेत्र में तकरीबन 750 से अधिक आभूषणों की दुकानें संचालित होती है, जिसमें 300-325 प्रतिष्ठानें सिर्फ देवघर जिले में ही है. इसके अलावा अन्य जिलों दुमका, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ व जामताड़ा आदि में 400-425 दुकानें हैं. इन दुकानों से प्रत्येक दिन 75-80 लाख रुपये का कारोबार बाधित हो रहा है.

पहले चरण में तीन दिनों की थी बंदी
स्वर्ण व्यवसायियों के राष्ट्रीय स्वर्ण आभूषण संघ की अोर से शुरुआती चरण में दो से लेकर चार मार्च तक तीन दिनों के बंद का आह्वान किया गया था. मगर उसके एक दिन बाद से यानि छह मार्च से लेकर आज तक सभी प्रकार के आभूषण दुकान बंद हैं. दुकानों में बिक्री नहीं होने से आम लोगों को परेशानी होने के साथ-साथ व्यवसायियों व कारीगरों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है. इसके बावजूद सरकार की अोर से इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version