चोरी के आरोप में पकड़े गये युवक की पिटाई

देवघर. कुंडा थाना क्षेत्र में पांडेय दुकान के समीप स्थित शंकर मिस्त्री के मोबाइल दुकान में चोरी के आरोप में एक युवक को दुकान मालिक ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवक विक्की बर्णवाल मधुपुर के डालमिया कूप के समीप का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार, रात में शंकर मिस्त्री अपने भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 7:35 AM
देवघर. कुंडा थाना क्षेत्र में पांडेय दुकान के समीप स्थित शंकर मिस्त्री के मोबाइल दुकान में चोरी के आरोप में एक युवक को दुकान मालिक ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवक विक्की बर्णवाल मधुपुर के डालमिया कूप के समीप का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार, रात में शंकर मिस्त्री अपने भाई के साथ दुकान में ही साेया था.

इस दौरान दुकान का शटर थोड़ा खुला था. मौका देखकर विक्की बर्णवाल शटर उठा कर दुकान में घुस गया. उसकी आवाज सुनकर शंकर मिस्त्री व उसके भाई की नींद खुल गयी.

शंकर ने विक्की को रंगेहाथ पकड़ लिया व हल्ला मचाने लगा. इसके बाद आसपास के लोग जुटे और उक्त युवक की पिटाई कर दी गयी. सोमवार को गिरफ्तार विक्की का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया तथा कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version