गरमी आने से पहले ही आ गया जल संकट
सारठ बाजार: गरमी ने अभी दस्तक ही दी है, लेकिन सारठ बाजार इलाके में पानी संकट आम होने लगा है. सारठ के मुख्य बाजार में स्थित जलमीनार में दो दिन से पेयजलापूर्ति बाधित है. इस कारण सारठ के आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी के लिए लोगों को दूर स्थित […]
सारठ बाजार: गरमी ने अभी दस्तक ही दी है, लेकिन सारठ बाजार इलाके में पानी संकट आम होने लगा है. सारठ के मुख्य बाजार में स्थित जलमीनार में दो दिन से पेयजलापूर्ति बाधित है. इस कारण सारठ के आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी के लिए लोगों को दूर स्थित चापानल एवं कुआं का सहारा लेना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि पानी तालाब व नदियों के सूख जाने से भू-जल का स्तर काफी नीचे चला गया है. चापानल लोगों का प्यास बुझाने में असमर्थ हो गया है. दो दिनों से जलापूर्ति बंद रहने के कारण विभाग के प्रति उपभोक्ताओं में रोष पनपता जा रहा है.
क्या कहते हैं मुखिया
मुखिया अनिल राव ने कहा कि लोगों को पेयजल के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मुखिया ने कहा कि विभाग के जेई से बात कर पेयजलआपूर्ति जल्द सुनिश्चित की जायेगी.