होली की तैयारी: बाबा नगरी हुआ होलियाना, बाजार में उमड़ रही भीड़, नरेंद्र मोदी पिचकारी से बरसेगा रंग !

पूरी बाबा नगरी होलियाना मूड में आ चुकी है. लोग अबीर-गुलाल की खरीदारी में जुट गये हैं. देवघर का बाजार सज गया है़ कई वेराइटी के रंग व हर्बल कलर बिकने शुरू हो गये है़ं एक से बढ़ कर एक मुखौटा, गॉगल्स, कलर स्प्रे, बैलून, रेडियम कलर आदि भी बाजार में उपलब्ध है़ बच्चों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 7:31 AM
पूरी बाबा नगरी होलियाना मूड में आ चुकी है. लोग अबीर-गुलाल की खरीदारी में जुट गये हैं. देवघर का बाजार सज गया है़ कई वेराइटी के रंग व हर्बल कलर बिकने शुरू हो गये है़ं एक से बढ़ कर एक मुखौटा, गॉगल्स, कलर स्प्रे, बैलून, रेडियम कलर आदि भी बाजार में उपलब्ध है़ बच्चों के लिए बाहुबली, बेन टेन पिचकारी से लेकर डोरेमोन, मोटू-पतलू, स्पाइडर मैन पिचकारी भी बिक रही है़ इस बार नरेंद्र मोदी व छोटा भीम पिचकारी से भी खूब रंग बरसेंगे. बच्चों के लिए एलिफेंट टैंक, डायनासोर टैंक, ड्रेगन टैंक, स्पाइडर टैंक जैसी पिचकारियां भी सबको लुभा रही है. स्पाइडर मैन, मोटू-पतलू, मिक्की माउस और छोटा भीम जैसे कैरेक्टर के मास्क भी खूब बिक रहे हैं. वहीं नरेंद्र मोदी जैसी राजनीतिक हस्तियाें के मास्क की भी बाजार में डिमांड है.
देवघर : होली में सभी उम्र के लिए पिचकारी बिक रही है. तीन से लेकर आठ साल तक के बच्चों के लिए बोतल पिचकारी उपलब्ध है़ आठ साल से अधिक उम्रवाले बच्चों के लिए टैंक वाली बड़ी पिचकारी है़ दुकानदारों ने बताया कि भीम पिचकारी, चाइनीज एयर गन, डोरेमोन पिचकारी, बेन टेन पिचकारी, वाटर टैंक आदि पिचकारी की मांग ज्यादा है. इसकी कीमत 10 से 500 रुपये के बीच है.
इन स्थानों में उमड़ रहे खरीदार: शहर के बैजूमंदिर गली, आजाद चौक, कबूतर धर्मशाला के समीप के दुकानों में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है.
मिसाइल गन से लेकर डांसिंग गन तक उपलब्ध
होली में रंगों की बौछार करने के लिए तरह-तरह के गन पिचकारियां भी बाजार में खूब बिक रही हैं. इनमें-मिसाइल गन, बड़ा गन, एयर गन, वाटर बम गन, फन गन, एरोप्लेन गन, डांसिंग गन के साथ-साथ टैंक पिचकारी भी शामिल है. सुपरस्टार्स के फोटो से सजी पिचकारियों की खूब खरीदारी कर रहे हैं.
फल पिचकारियां भी बच्चों की पसंद
बैजू मंदिर गली स्थित दुकानों में विभिन्न फलों के शेप वाली पिचकारियां भी बच्चों की पसंद में शामिल है. इसमें अनारस, पपीता, सेव, आम के अलावा कई अन्य फलों के स्वरूप वाली पिचकारियां भी हैं. अभिभावक बच्चों की पसंद को ध्यान में रखते हुए पिचकारियों की खरीदारी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version