मोदी मुखौटा और मलिंगा विग!
देवघर. बाजार में मुखौटा और हेयर विग की डिमांड सबसे ज्यादा है़ बैजु मंदिर गली के दुकानदार राजीव कुमार ने बताया कि डिमांड को देखते हुए मार्केट में मोदी मुखौटा से लेकर कार्टून कैरेक्टर्स का मुखौटा तो है ही, डरावना मुखौटा भी है़ं इसमें ड्रैकुला, भूत, कृष, आयरन मैन, पावर रेंज के भी मुखौटे है़ं. […]
देवघर. बाजार में मुखौटा और हेयर विग की डिमांड सबसे ज्यादा है़ बैजु मंदिर गली के दुकानदार राजीव कुमार ने बताया कि डिमांड को देखते हुए मार्केट में मोदी मुखौटा से लेकर कार्टून कैरेक्टर्स का मुखौटा तो है ही, डरावना मुखौटा भी है़ं इसमें ड्रैकुला, भूत, कृष, आयरन मैन, पावर रेंज के भी मुखौटे है़ं.
इसकी कीमत पांच रुपये से शुरू होती है. वहीं बाल खराब नहीं हो इसके लिए भी हेयर विग है़ इसमें मलिंगा हेयर विग, धौनी हेयर विग, मोदी हेयर विग, लेडिज हेयर विग, ब्वाॅय कट जैसे कई हेयर विग 25-100 रुपये तक के रेंज में है़ं टोपी में मछली टोपी, बैल सिर टोपी जैसी भी कई आकर्षक टोपियां है़ं