दिल्ली में जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए बनायी गयी समिति

देवघर: दिल्ली में रहने वाले बाबा नगरी के उत्साही युवकों ने इस क्षेत्र के लोगों की सेवा व मार्गदर्शन के लिए एक समिति का गठन किया है. स्थानीय बैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय लक्ष्मीपुर चौक देवघर के सभागार में बुद्धिजीवियों की एक बैठक हुई. इसमें परंपरागत समिति दिल्ली व श्री वैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय देवघर के सदस्यों द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 7:40 AM
देवघर: दिल्ली में रहने वाले बाबा नगरी के उत्साही युवकों ने इस क्षेत्र के लोगों की सेवा व मार्गदर्शन के लिए एक समिति का गठन किया है.

स्थानीय बैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय लक्ष्मीपुर चौक देवघर के सभागार में बुद्धिजीवियों की एक बैठक हुई. इसमें परंपरागत समिति दिल्ली व श्री वैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय देवघर के सदस्यों द्वारा दिल्ली में चिकित्सा संबंधी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रस्ताव लिया गया. दोनों संस्थाएं संयुक्त रूप से काम करेगी.

बैठक में परंपरागत समिति के दिल्ली के सचिव श्रीधर कर्म्हे, श्री बैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय के सचिव श्री प्रकाश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष मुकुट नारायण पुरोहितवार के अलावा राजेंद्र चरण द्वारी, मनीष पाठक, सौरभ खवाड़े, सुरेंद्र नाथ पुरोहितवार, रामकृष्ण जजवाड़े (बाॅबी), हिमांशु झा, दीपक भारद्वाज, अमरचांद पंडित, उदय नारायण पुरोहितवार, दीपक मठपति, मधुकर मिश्र, निर्मल मिश्र, पप्पू द्वारी, अरूण खवाड़े, संजय मिश्र, सोमेश कश्यप, दिनेश द्वारी, धनंजय खवाड़े आदि शामिल हुए. सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि चिकित्सा संबंधी सुविधाएं, शैक्षणिक सुविधाएं आदि के बारे में दिल्ली आने वालों को सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. यह जानकारी बाॅबी जजवाड़े ने दी है.

Next Article

Exit mobile version