श्रावणी मेला से पहले बनेगी देवघर की पांच सड़कें

देवघर : श्रावणी मेला से पहले देवघर शहर की पांच प्रमुख सड़कों का कायाकल्प होगा. नगर निगम की सड़कों काे पीडब्ल्यूडी ने टेकओवर कर लिया है. इसमें मंदिर मोड़ से भाया लक्ष्मीपुर चौक होते हुए बिलासी चौक, कैकई धर्मशाला से दुमका रोड, बरमसिया चौक से नंदन पहाड़ तक, हिंदी विद्यापीठ से दुमका रोड व जसीडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 8:38 AM

देवघर : श्रावणी मेला से पहले देवघर शहर की पांच प्रमुख सड़कों का कायाकल्प होगा. नगर निगम की सड़कों काे पीडब्ल्यूडी ने टेकओवर कर लिया है. इसमें मंदिर मोड़ से भाया लक्ष्मीपुर चौक होते हुए बिलासी चौक, कैकई धर्मशाला से दुमका रोड, बरमसिया चौक से नंदन पहाड़ तक, हिंदी विद्यापीठ से दुमका रोड व जसीडीह स्टेशन का लिंक रोड है.

इन सड़कों का कार्य 75 दिनों में पूरा करना है. पीडब्ल्यूडी से इन पांच सड़कों का टेंडर 29 मार्च को फाइनल कर दिया जायेगा. पिछले दिनों देवघर विधायक नारायण दास ने विभाग के सचिव से मिलकर श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए इन सड़कों को टेकओवर करने का प्रस्ताव दिया था. इसमें बिलासी, बरमसिया चौक से नंदन पहाड़ रोड व जसीडीह स्टेशन रोड अहम है. विधायक ने श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए सड़कों को महत्वपूर्ण बताया था. इससे शहरवासी को भी सुविधा होगी. बरसात के दिनों में बिलासी में काफी समस्या होती थी.

Next Article

Exit mobile version