बंद रहा आइडीबीआइ बैंक कर्मियों की हड़ताल शुरू

देवघर: देवघर समेत संताल परगना के सभी जिले में आइडीबीआइ बैंक सोमवार से चार दिनों तक बंद रहेंगे. बैंक के कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में चार दिनों की हड़ताल पर चले गये हैं. आइडीबीआइ के कर्मी बैंक के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. यूनाइटेड प्लेटफॉर्म आइडीबीआइ बैंक यूनियन की ओर से आहूत हड़ताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 8:01 AM

देवघर: देवघर समेत संताल परगना के सभी जिले में आइडीबीआइ बैंक सोमवार से चार दिनों तक बंद रहेंगे. बैंक के कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में चार दिनों की हड़ताल पर चले गये हैं. आइडीबीआइ के कर्मी बैंक के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं. यूनाइटेड प्लेटफॉर्म आइडीबीआइ बैंक यूनियन की ओर से आहूत हड़ताल की वजह से संतालपरगना के किसी भी आइडीबीआइ बैंक शाखा में कामकाज नहीं हुआ. इससे लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ.

क्या है मांग

बैंककर्मी केंद्र सरकार से यह लिखित आश्वासन मांग रहे हैं कि आइडीबीआइ बैंक लिमिटेड में केंद्र सरकार की होल्डिंग 51 फीसदी से कम नहीं की जाये. इसे लेकर आठ दिसंबर, 2003 से ही बैंक कर्मी अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. बैंक कर्मियों की दूसरी मांग नवंबर 2012 से वेतन पुनरीक्षण समझौते को लागू करना भी है. इन्हीं मांगों के समर्थन में बैंक कर्मियों ने कार्यालय के समक्ष नारेबाजी भी की. हड़ताल में शाखा प्रबंधक राकेश पांडेय, उत्तम कुमार, अक्षय झा, विनोद कुमार, अरुण भल्ला आदि थे.

Next Article

Exit mobile version