विधायकों ने गांव की जारी की सूची

देवघर : बिजली विभाग की अोर से सर्किल में विद्युतीकरण की योजनाएं- दीनदयाल उपाध्याय योजना, अटल ज्योति योजना, तिलकामांझी ग्रामीण कृषि पंप योजना व इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम(आइपीडीएस)को धरातल पर उतारने को लेकर कवायद शुरू हो गयी है. इस दिशा में विधायकों की अनुशंसा के बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों के गांवों की सूची बनाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 8:02 AM
देवघर : बिजली विभाग की अोर से सर्किल में विद्युतीकरण की योजनाएं- दीनदयाल उपाध्याय योजना, अटल ज्योति योजना, तिलकामांझी ग्रामीण कृषि पंप योजना व इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम(आइपीडीएस)को धरातल पर उतारने को लेकर कवायद शुरू हो गयी है. इस दिशा में विधायकों की अनुशंसा के बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों के गांवों की सूची बनाकर डीपीअार तैयार करने में जुट गयी है.
केंद्रीय उर्जा मंत्रालय के सर्वेक्षण के अनुसार 440 ऐसे गांव हैं, जहां विद्युतीकरण नहीं हुआ है. 2175 गांव को टेकअप किया गया है. उपरोक्त सर्वे का अनुपालन करते हुए गत वर्ष योजनाअों को धरातल पर उतारने के लिए सांसद की अध्यक्षता में जिला विद्युत कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें डीसी व विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.
बैठक के उपरांत जिले के सभी विधायकों राज पलिवार, रंधीर सिंह, नारायण दास, बादल पत्रलेख आदि ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव के नामों की अनुसंशा कर विद्युत विभाग को प्रेषित किया था. विभागीय पदाधिकारी उन नामों को चिह्नित कर उस गांव में योजना के लागू करने में होने वाले खर्च के लिहाज से डीपीआर तैयार कर रहा है. डीपीआर तैयार होते ही योजना के तहत फंड जिले में पहुंच जायेगा.

Next Article

Exit mobile version