जांच. सुप्रीम कोर्ट के राज्य सलाहकार ने किया निरीक्षण, एमडीएम में घटिया नमक

मोहनपुर: सुप्रीम कोर्ट के राज्य सलाहकार बलराम व चेतना विकास के सचिव कुमार रंजन ने सोमवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय बरमसिया व ठाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. मध्य विद्यालय बरमसिया में एमडीएम में नमक माापदंड के अनुसार नहीं पाये जाने पर राज्य सलाहकार ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि यह नमक आयेडीन युक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 8:04 AM
मोहनपुर: सुप्रीम कोर्ट के राज्य सलाहकार बलराम व चेतना विकास के सचिव कुमार रंजन ने सोमवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय बरमसिया व ठाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. मध्य विद्यालय बरमसिया में एमडीएम में नमक माापदंड के अनुसार नहीं पाये जाने पर राज्य सलाहकार ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि यह नमक आयेडीन युक्त नहीं है.

बच्चों को एमडीएम में नियमित रुप से आयोडीन युक्त नमक मुहैया करायें. साथ ही भोजन की गुणवत्ता मापदंड के अनुसार होना चाहिए. राज्य सलाहकार इसके बाद ठाढ़ी आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे. यहां आंगनबाड़ी के बच्चों को पेड़ के नीचे पढ़ते हुए पाया गया. इस दौरान मौजूद बीडीओ शैलेंद्र रजक ने तत्काल उक्त बच्चों को ठाढ़ी स्कूल में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. इस मौके पर बीइइओ तरण घंटी व सीडीपीओ पूनम टोप्पो भी थे.

Next Article

Exit mobile version