पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, 15 हिरासत में

मधुपुर: मधुपुर में दो पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या व 10.50 लाख की लूट की घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है. कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस दिन-रात एक किये हुए है. अलग-अलग थाना क्षेत्र से अबतक पुराने आपराधिक घटनाओं में संलिप्त 15 अपराधियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 8:19 AM
मधुपुर: मधुपुर में दो पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या व 10.50 लाख की लूट की घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है. कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस दिन-रात एक किये हुए है. अलग-अलग थाना क्षेत्र से अबतक पुराने आपराधिक घटनाओं में संलिप्त 15 अपराधियों को पकड़ कर पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मधुपुर थाने में 10, मारगोमुंडा में चार व सारठ थाना में एक को हिरासत में रख कर सुराग खंगाला जा रहा है.
पश्चिम बंगाल पहुंची पुलिस टीम
एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम पश्चिम बंगाल के आसनसोल जाकर वरीय पुलिस अधिकारियों से मिली. टीम ने इस तरह के वारदात में कभी सक्रिय रहे पुराने अपराधियों की सूची के बारे में जानकारी ली. घटना को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर बंगाल पुलिस से भी सहयोग मांगा है.

Next Article

Exit mobile version