टी-20 के सेमीफाइनल मैच को लेकर शहरवासियों में दिखा क्रिकेट फीवर
देवघर : टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत व वेस्टइंडीज के मैच को लेकर गुरुवार को शहरवासियों में क्रिकेट का फीवर चरम पर था. कोई भारतीय टीम को जिताने के लिए मन्नतें मांग रहा था तो कोई मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहा था. लोगों को हर हाल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत चाहिये थी. […]
देवघर : टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत व वेस्टइंडीज के मैच को लेकर गुरुवार को शहरवासियों में क्रिकेट का फीवर चरम पर था. कोई भारतीय टीम को जिताने के लिए मन्नतें मांग रहा था तो कोई मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहा था. लोगों को हर हाल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत चाहिये थी.
सुबह से ही लोग शाम के सात बजने का इंतजार कर रहे थे. जैसे-जैसे समय गुजरता रहा लोग अपने-अपने काम जल्द से जल्द निबटाते रहे. इस बीच शाम ढलते ही लोग अपने-अपने घरों में लौट कर मैच देखने की तैयारी में जुट गये. मैच शुरू होने के बाद लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करते देखना चाह रहे थे.
इस बात की उम्मीद लिये दर्शक टीवी से चिपके रहे. इधर, शहर के बजरंगी चौैक, धोबिया टोला व आसपास के इलाकों में बड़े स्क्रीन पर सैकड़ों की संख्या में दर्शक जुटे थे. हर शॉट के बाद तालियों की बौछार होती रही. हालांकि अंत में भारत की हार ने लोगों को मायूस कर दिया.