मातृ कॉलोनी में पानी के लिए मचा हाहाकार

देवघर: नगर निगम के वार्ड नं 28 में स्थित मातृ कॉलोनी में एक सप्ताह से पानी की घोर किल्लत हो गयी है. यहां लगभग 250 लोग रहते हैं. इस संबंध में मुहल्ले के सीताराम साह व महेंद्र राय ने बताया कि हमलोगों के सामने पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पानी के लिए आसपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 7:56 AM
देवघर: नगर निगम के वार्ड नं 28 में स्थित मातृ कॉलोनी में एक सप्ताह से पानी की घोर किल्लत हो गयी है. यहां लगभग 250 लोग रहते हैं. इस संबंध में मुहल्ले के सीताराम साह व महेंद्र राय ने बताया कि हमलोगों के सामने पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पानी के लिए आसपास के मुहल्ले पर निर्भर हैं. सप्लाई नल भी नहीं है.

कहने को कॉलोनी में चार चापानल हैं, लेकिन जलस्तर नीचे जाने से तीन चापानल से पानी कम बालू अधिक निकलता है. एक चापानल से दूषित पानी आता है. कपड़ा धोने से कपड़ा का रंग पीला हो जाता है. कॉलोनी में एक मात्र कुआं है, वह भी सूख गया है. पानी के लिए कालीराखा स्थित अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ता है.

छुट्टी के दिन अस्पताल के मुख्य गेट में ताला लग जाता है. इससे पानी खरीद कर पीना पड़ता है. उन्होंने सीइअो अवधेश कुमार पांडेय, मेयर रीता राज, पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े, डिप्टी मेयर नीतू देवी से कॉलोनी में टेंकर से पानी सप्लाई कराने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version