profilePicture

सोमवार से शुरू होगी विशेष कक्षाएं प्रत्येक चैप्टर का देना होगा टेस्ट

देवघर : आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर तथा एमएलजी हाइस्कूल मधुपुर में विशेष कोचिंग की कक्षाएं सोमवार से आरंभ होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सूचीबद्ध 140 छात्र-छात्राओं का काउंसेलिंग शुक्रवार को किया गया. डीइओ उदय नारायण शर्मा की अध्यक्षता में आरएल सर्राफ हाइस्कूल में आयोजित काउंसेलिंग में चयनित छात्रों व विशेषज्ञ शिक्षकों को विशेष कक्षाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 7:49 AM
देवघर : आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर तथा एमएलजी हाइस्कूल मधुपुर में विशेष कोचिंग की कक्षाएं सोमवार से आरंभ होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सूचीबद्ध 140 छात्र-छात्राओं का काउंसेलिंग शुक्रवार को किया गया. डीइओ उदय नारायण शर्मा की अध्यक्षता में आरएल सर्राफ हाइस्कूल में आयोजित काउंसेलिंग में चयनित छात्रों व विशेषज्ञ शिक्षकों को विशेष कक्षाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.

डीइओ ने बताया कि विशेष कक्षा के लिए चयनित 10वीं के छात्रों का नियमित क्लासेस अगस्त तक चलेगा. हर दिन दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक कक्षा का संचालन किया जायेगा. प्रतिदिन फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ तथा इंग्लिश की पांच कक्षाएं होगी. विशेष कक्षा के लिए कुल 10 टीचर का चयन किया गया है. इसमें एक सेवानिवृत शिक्षक सहित एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर के शिक्षक, छह हाइस्कूल के शिक्षक तथा चार प्राइमरी स्कूल के शिक्षक शामिल हैं.

कक्षा से दो दिन लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नाम विशेष कक्षा से काट दिया जायेगा. विषयवार चैप्टर की पढ़ाई के बाद छात्रों का टेस्ट लिया जायेगा. छात्रों की पहचान के लिए परिचय पत्र भी दिया जायेगा. काउंसेलिंग में चयनित शिक्षकों के अलावा चयनित छात्र-छात्राएं तथा अभिभावकगण आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version