एसकेएमयू: बस सेवा सहित अन्य मांगों को लेकर उग्र हुए छात्र, वीसी को चप्पल की माला पहनाने की कोशिश
दुमका: नये दिग्घी कैंपस तक आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था सहित अन्य मांगों को लेकर छात्र संयोजक मंडली ने सोमवार को विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया. उग्र छात्रों ने वीसी प्रो डॉ कमर अहसन को उनके ही चेंबर में चप्पल की माला पहनाने की कोशिश की. मारपीट करना चाहा. प्रोवीसी डॉ सत्यनारायण मुंडा सहित […]
दुमका: नये दिग्घी कैंपस तक आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था सहित अन्य मांगों को लेकर छात्र संयोजक मंडली ने सोमवार को विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया. उग्र छात्रों ने वीसी प्रो डॉ कमर अहसन को उनके ही चेंबर में चप्पल की माला पहनाने की कोशिश की. मारपीट करना चाहा. प्रोवीसी डॉ सत्यनारायण मुंडा सहित कुछ पदाधिकारियों ने उन्हें बचाया तथा छात्रों को ऐसा करने से रोका. इस क्रम में कुछ छात्र वीसी के ही टेबुल पर चढ़ गये.
गालियां दी और चैंबर से बाहर निकलने को मजबूर कर दिया. वीसी चेंबर से बाहर निकले और गाड़ी में बैठकर आवास जाने लगे, तो छात्रों की उग्र भीड़ ने उनकी गाड़ी पर लाठी पटकना शुरु कर दिया. ड्राइवर को जबरन उतारा. बाद में उन्हें विश्वविद्यालय के दिग्घी कैंपस से उन्हें जाने दिया गया.
छात्रों ने एक दिन पूर्व की थी बैठक : एक दिन पूर्व एसपी कॉलेज में रविवार को छात्र संयोजक मंडली की बैठक हुई थी, जिसमें अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने का फैसला हुआ था. सोमवार को दोपहर बाद छात्र-छात्राओं का हुजूम दिग्घी कैंपस पहुंच गया. गेट पर छात्रों की भीड़ ने नारेबाजी की तथा प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्र अंदर न घुसे, इसके लिए गेट बंद करने की कोशिश हुई, पर छात्रों के तेवर देख गेट खोल देना पड़ा और सभी सीधे वीसी के चेंबर में घुस गये. छात्र वीसी से कोई बात नहीं करना चाहते थे. उनका कहना था कि वीसी कार्यालय खाली करें और चेंबर से बाहर जायें. इस दौरान छात्र हंगामा व धक्का-मुक्की करते रहे.