अब तक नकाबपोश तक नहीं पहुंच पायी पुलिस

पीड़िता के बयान में है नकाबपोश द्वारा दुष्कर्म का जिक्र अब तक क्यों नहीं कराया गया पीड़िता का 164 देवघर : हालांकि गोड्डा पुलिस ने इस केस में पूरी गंभीरता दिखायी. पीड़िता का बयान कलमबद्ध कर तत्काल कार्रवाई की. वार्डन व पूर्व वार्डन को गिरफ्तार की . पुलिस यह दावा भी कर रही है जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 5:19 AM

पीड़िता के बयान में है नकाबपोश द्वारा दुष्कर्म का जिक्र

अब तक क्यों नहीं कराया गया पीड़िता का 164
देवघर : हालांकि गोड्डा पुलिस ने इस केस में पूरी गंभीरता दिखायी. पीड़िता का बयान कलमबद्ध कर तत्काल कार्रवाई की. वार्डन व पूर्व वार्डन को गिरफ्तार की . पुलिस यह दावा भी कर रही है जांच में हर बिंदु को ध्यान में रखा जा रहा है. लेकिन कानून के जानकारों के बीच यह चर्चा का विषय है कि आखिर गोड्डा पुलिस ने ऐसे संगीन मामले में पीड़िता का 164 के तहत बयान क्यों नहीं करवाया. आखिर इस देरी की वजह क्या है? क्या गोड्डा पुलिस इस मामले में किसी दबाव में है या मामला कुछ और है ? यह सवाल अभी अनुत्तरित है.

Next Article

Exit mobile version