खुशखबरी . जामताड़ा के लोगों को जल्द ही मिलेगा तोहफा
बनेगा रेल ओवर ब्रिज, निकला टेंडर देवघर/जामताड़ा : जामताड़ावासियों के लिए खुशखबरी है. उनकी बहुत पुरानी मांग अब पूरी होने वाली है. जामताड़ा में रेल ओवर ब्रिज का टेंडर निकल गया है. वर्तमान रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसे जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया है. इस पुल निर्माण का काम हरदेव कंस्ट्रक्शन को […]
बनेगा रेल ओवर ब्रिज, निकला टेंडर
देवघर/जामताड़ा : जामताड़ावासियों के लिए खुशखबरी है. उनकी बहुत पुरानी मांग अब पूरी होने वाली है. जामताड़ा में रेल ओवर ब्रिज का टेंडर निकल गया है. वर्तमान रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसे जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया है. इस पुल निर्माण का काम हरदेव कंस्ट्रक्शन को मिला है. जल्द ही पुल निर्माण का काम शुरू होने वाला है.
ज्ञात हो कि जन संघर्ष मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के आंदोलन के बाद 2012-13 में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पहल पर इस रेल ओवर ब्रिज की स्वीकृति मिली थी. रेलवे इस आरओबी को 50: 50 शेयर पर बनायेगी. तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने इस ब्रिज के 50 फीसदी राशि देने की स्वीकृति दी थी जबकि 50फीसदी राशि रेलवे खर्च करेगा. इस संबंध में भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने बताया कि यह ओवर ब्रिज मिहिजाम रोड काली मंदिर के बगल से रेलवे के बिजली सब ग्रिड से शुरू हो और अस्पताल चौक तक बनाया जायेगा.
लड़कियों की शिक्षा के लिए केंद्र खोलेगा आवासीय विद्यालय
गोड्डा सांसद ने जानकारी दी कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में जहां लड़कियों की शिक्षा दर कम है. वहां लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार आवासीय बालिका विद्यालय खोलेगी. इसके भवन निर्माण का टेंडर भी निकल गया है. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत देवघर जिले में मारगोमुंडा, सोनारायठाढ़ी और गोड्डा के बसंतराय में आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण होगा. तीन भवन निर्माण में तकरीबन 13.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे.