पहला आरोपित गिरफ्तार, दूसरे की तलाश में छापेमारी तेज

देवघर : जसीडीह क्षेत्र में नाबालिग के साथ दो अलग-अलग स्थलों पर दुष्कर्म की घटना के 10 घंटे के अंदर पुलिस ने एक आरोपित थाना क्षेत्र के संथाली मुहल्ला निवासी कुंदन हरिजन को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम सघन छापेमारी अभियान चला रही है. जल्द ही दूसरा आरोपित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 8:35 AM
देवघर : जसीडीह क्षेत्र में नाबालिग के साथ दो अलग-अलग स्थलों पर दुष्कर्म की घटना के 10 घंटे के अंदर पुलिस ने एक आरोपित थाना क्षेत्र के संथाली मुहल्ला निवासी कुंदन हरिजन को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम सघन छापेमारी अभियान चला रही है.
जल्द ही दूसरा आरोपित भी पुलिस के शिकंजे में होगा. यह जानकारी गुरुवार की शाम एसपी ए विजयालक्ष्मी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सुबह लगभग 6.30 बजे नगर थाना प्रभारी को डढ़वा नदी में किसी नाबालिग लड़की के गिरे होने की सूचना मिली. थाना प्रभारी ने सदल-बल वहां पहुंच कर लड़की को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
एसडीपीअो के नेतृत्व में टीम गठित
जहां इलाज के बाद पीड़िता का बयान दर्ज किया गया. इसके बाद एसडीपीअो डीके पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की गयी तथा छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें इंस्पेक्टर विजय कुमार, नगर व जसीडीह थाना प्रभारी हैं.
जीआरपी से समन्वय स्थापित कर बढ़ायी जायेगी सुरक्षा
एसपी ने बताया कि, ऐसा मामला दोबारा नहीं हो, इसके लिए जीआरपी के साथ जिला बल समन्वय स्थापित कर अभियान चलायेगी. जीआरपी को भी अपनी जिम्मेवारी समझ कर प्लेटफार्म में अकेली भटकने वाली किसी नाबालिग लड़की से कड़ाई से पूछताछ कर उसके परिजनों को सूचित किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना नहीं घटे. प्रेसवार्ता में एसडीपीअो सहित नगर थाना प्रभारी एसएस महतो, जसीडीह थाना प्रभारी नवीन सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version