टीबी अस्पताल में हो रही मां काली की पूजा

देवघर : जेएमके क्लब के तत्वावधान में जलसार रोड टीबी अस्पताल परिसर में चैती काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा. गुरुवार को पुजारी गोपाल द्वारी व आचार्य बउआ ठाकुर ने मां की तांत्रिक विधि से पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 8:36 AM
देवघर : जेएमके क्लब के तत्वावधान में जलसार रोड टीबी अस्पताल परिसर में चैती काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा. गुरुवार को पुजारी गोपाल द्वारी व आचार्य बउआ ठाकुर ने मां की तांत्रिक विधि से पूजा की. शाम में भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. पूजा आयोजन में समिति के अध्यक्ष संतोष मिश्रा, उपाध्यक्ष ठाकुर मनोज सिंह, पिंटू घोष, डीके राज, मुरारी सिंह, राकेश कुमार, सागर आदि जुटे हुए हैं.
भारत समाज के तत्वावधान में चांदनी चौक के निकट मां काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यह 1965 से लगातार किया जा रहा है. गुरुवार को पुजारी शारदा प्रसाद फलाहारी व आचार्य कांति चरण मिश्र ने मां की विधिवत पूजा-अर्चना की. पूजा के आयोजन में कन्हैया लाल नरौने, बिहारी राज झा, आदित्य मठपति, संतोष राज जजवाड़े, किशोर मिश्र, गरीब नाथ मिश्र, मोहन कुमार, बबलू मिश्र आदि ने योगदान किया.

Next Article

Exit mobile version