नाबालिग से चार घंटे में दो बार दुष्कर्म
अपराध. जसीडीह रेलवे स्टेशन व डढ़वा नदी पुल के नीचे लूटी अस्मत देवघर : जसीडीह स्टेशन पर बुधवार रात में ट्रेन से उतरी एक नाबालिग लड़की के साथ दो अलग-अलग स्थानों में दो युवकों ने दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं उसे देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग में डढ़वा नदी पर बने पुल से नीचे धकेल दिया. इससे […]
अपराध. जसीडीह रेलवे स्टेशन व डढ़वा नदी पुल के नीचे लूटी अस्मत
देवघर : जसीडीह स्टेशन पर बुधवार रात में ट्रेन से उतरी एक नाबालिग लड़की के साथ दो अलग-अलग स्थानों में दो युवकों ने दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं उसे देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग में डढ़वा नदी पर बने पुल से नीचे धकेल दिया.
इससे पीड़िता के सिर पर चोट आयी है तथा उसका एक पैर टूट गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहाहै. नाबालिग बिहार के बांका जिला अंतर्गत चांदन थाना क्षेत्र की रहने वाली बतायी गयी है. इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले आरोपित जसीडीह के संथाली मुहल्ला निवासी कुंदन कुमार हरिजन को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने आरोपित की पहचान भी कर ली है. दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
विवाद होने पर घर से िनकल गयी थी : जानकारी के अनुसार, लड़की बुधवार की शाम चांदन स्थित अपने घर में किसी बात पर विवाद होने के बाद नाराज होकर अपने बहन-बहनोेई के घर जाने के लिए अकेले ही घर से निकल गयी. जसीडीह पर एक लड़के ने उसे बहला-फुसलाकर स्टेशन के समीप ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद लड़का वहां से भाग गया.
घटना के बाद पीड़िता स्टेशन से न्यू सर्कुलेटिंग एरिया तक पहुंची. तभी वहां एक दूसरा युवक अॉटो लेकर आया अौर देवघर पहुंचा देने की बात कह कर अॉटो में उसे बैठा लिया. इस दौरान देवघर आने के क्रम में डढ़वा नदी के समीप शौच के बहाने अॉटो रोककर उतरा तथा पुल के नीचे ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.
दुष्कर्म के बाद डढ़वा नदी में धकेला
उसके बाद उसे डढ़वा नदी के पास छोड़ कर युवक भागने लगा, तो लड़की युवक के पीछे दौड़ी. इस क्रम में आरोपित युवक ने उसे पुल के ऊपर से डढ़वा नदी में धकेल दिया. ऊपर से पत्थरों पर गिरने के कारण पीड़िता के सिर व पैर में चोट लगी और वह बेहोश हो गयी. लड़की को बेहोशी की अवस्था में देखे जाने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां अॉन डयूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद भरती कर लिया है. मामले की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज की गयी है.
पीड़िता का बयान रिकॉर्ड
सूचना पाकर एसडीपीअो दीपक कुमार पांडेय व नगर थाना प्रभारी श्याम महतो अस्पताल पहुंचे व पीड़िता से घटना के विषय में पूछताछ की. एसडीपीअो ने पीड़िता के घरवालों को फोन पर इसकी सूचना दी. नगर थाना के एएसआइ ने वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में पीड़िता का बयान रिकार्ड किया.
विवाद होने पर बहन के घर जा रही थी
लड़की बुधवार की शाम चांदन स्थित अपने घर में किसी बात पर विवाद होने के बाद नाराज होकर अपने बहन-बहनोेई के घर जाने के लिए अकेले ही घर से निकल गयी. इसके बाद वह सिमुलतला स्टेशन आयी. जहां से ट्रेन से रात करीब नौ बजे जसीडीह स्टेशन पहुंची.