लापता एसटीएफ जवान के परिजनों ने किया सड़क जाम

जसीडीह: जसीडीह के नावाडीह गांव निवासी व रांची में एसटीएफ में पदस्थापित लापता जवान दीपेंद्र कुमार झा का एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बरामदगी नहीं हुई है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को रोहिणी-नावाडीह मार्ग को एक घंटे तक जाम कर दिया. इसकी सूचना पाकर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी व जसीडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2013 10:48 AM

जसीडीह: जसीडीह के नावाडीह गांव निवासी व रांची में एसटीएफ में पदस्थापित लापता जवान दीपेंद्र कुमार झा का एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बरामदगी नहीं हुई है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को रोहिणी-नावाडीह मार्ग को एक घंटे तक जाम कर दिया. इसकी सूचना पाकर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी व जसीडीह थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर व आश्वासन देकर जाम हटवाया. लापता दीपेंद्र की मां जाया देव्या व भाई नितेंद्र झा ने बताया कि दीपेंद्र झारखंड जगुआर फोर्स में है व उसका बैच नंबर-436 है. साथ ही रांची में पदस्थापित है. 15 नवंबर, 2013 को छुट्टी लेकर घर आया था.

इसके बाद 19 नवंबर की सुबह घर से देवघर के लिए निकला और आज तक लौट कर नहीं आया. इस संबंध में जसीडीह थाना, एसपी सहित वरीय पदाधिकारी को लापता दीपेंद्र की बरामदगी के लिए गुहार लगायी, लेकिन आज तक बरामदगी के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गयी. बाध्य होकर ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरकर रोहिणी-नावाडीह मार्ग जाम करना पड़ा.

जल्द दीपेंद्र की होगी बरामदगी : एसडीपीओ
जाम स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ अनिमेष नैथानी व जसीडीह थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने जाम कर रहे परिजनों व ग्रामीणों से बात की. पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस दीपेंद्र का लोकेशन प्राप्त कर लिया है और जल्द उसकी बरामदगी कर ली जायेगी. इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया.

Next Article

Exit mobile version