?????? ?? ????? ?? ??? ??? ????? ????? ??????
आरएसएस ने उत्सव के रूप में मनाया हिंदू नववर्ष -निकाला पथ संचलन, चला बौद्धिक सत्र संवाददाता 4 देवघरराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से हिंदू नववर्ष उत्सव के रूप में मनाया गया. इसमें सभी अनुशांगिक संगठन के सदस्य शामिल हुए. इस अवसर पर नगर में पथ संचलन तथा आद्य सर संघचालक प्रणाम कार्यक्रम का आयोजन […]
आरएसएस ने उत्सव के रूप में मनाया हिंदू नववर्ष -निकाला पथ संचलन, चला बौद्धिक सत्र संवाददाता 4 देवघरराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से हिंदू नववर्ष उत्सव के रूप में मनाया गया. इसमें सभी अनुशांगिक संगठन के सदस्य शामिल हुए. इस अवसर पर नगर में पथ संचलन तथा आद्य सर संघचालक प्रणाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पथ संचलन नगर स्टेडियम देवघर से निकल कर बजरंगी चौक, मदरसा, राय एंड कंपनी, बैद्यनाथधाम स्टेशन, नगर थाना, मुख्य बाजार, अवंतिका गली होते हुए पुन: नगर स्टेडियम में समापन किया गया. मौके पर भाजपा महिला मोरचा, पतंजलि, क्षत्रिय विकास मंच आदि कई संगठनों ने स्वयं सेवकों परे फूल की बारिश कर उनका स्वागत किया. पथ संचलन स्टेडियम पहुंचने के बाद बौद्धिक सत्र शुरू हुआ. इसमें मुख्य वक्ता संतोष तिवारी ने देश की अखंडता पर जोर दिया. उन्होंंने कहा कि जो भारत माता की जय बोलने से कतराते हैं, उसमें देश प्रेम का अभाव है. देश प्रेम के मामले में सभी का एकमत होना चाहिए. देश अखंड रहेगा, तभी सभी का विकास होगा. उन्होंने कहा कि धार्मिक सदभावना तथा सामाजिक समरसता के प्रतीक के रूप में वर्ष प्रतिपदा एक आवश्यक सामाजिक आयोजन है. इससे पूर्व अतिथियों का परिचय जिला कार्यवाह प्रभाकर शांडिल्य ने कराया. व्यक्तिगत गीत मनोज कुमार व अमृत वचन कौशलेंद्र कुमार व प्रार्थना मनोज कुमार ने की. वहीं शाम में टावर चौक पर दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम किया गया. इसमें लगभग एक हजार दीप जलाये गये. इसे सफल बनाने में विभाग सह संघचालक मधुसुदन मंडल, जिला संघचालक डा युगल किशोर, मंत्री राज पलिवार, नगर संघ चालक मोहन वर्णवाल, सिंहेश्वर, राजेश कुमार, मंटू कुमार, सुधीर कुमार, विक्रम सिंह, विवेक तिवारी, अभिषेक मिश्रा आदि ने महती भूमिका निभायी.