?????? ?????? ?? ???? ?????, ?? ???? ?????? ???? ?? ????
शिक्षा मंत्री को भेजा आवेदन, लॉ सत्र नियमित करने की मांगविधि संवाददाता 4 देवघर एसकेएमयू में लॉ की परीक्षा समय से नहीं लेने के कारण लॉ छात्रों में आक्रोश गहराता जा रहा है. स्टेट बार काउंसिल के कार्यकारी उपाध्यक्ष सह राजकीय अधिवक्ता बालेश्वर प्रसाद सिंह ने सूबे से शिक्षा मंत्री नीरा यादव को पत्र भेजा […]
शिक्षा मंत्री को भेजा आवेदन, लॉ सत्र नियमित करने की मांगविधि संवाददाता 4 देवघर एसकेएमयू में लॉ की परीक्षा समय से नहीं लेने के कारण लॉ छात्रों में आक्रोश गहराता जा रहा है. स्टेट बार काउंसिल के कार्यकारी उपाध्यक्ष सह राजकीय अधिवक्ता बालेश्वर प्रसाद सिंह ने सूबे से शिक्षा मंत्री नीरा यादव को पत्र भेजा है और लॉ की परीक्षाएं समय पर लेने संबंधी आदेश जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सत्र विलंब से चलाये जाने से छात्रों का भविष्य अधर में लटकता जा रहा है. एसकेएमयू के वीसी को इस संबंध में उचित निर्देश देने का अनुरोध किया है. उल्लेख है कि लॉ ही नहीं अन्य संकायों का सत्र दो साल देर से चल रहा है जिससे अन्य राज्यों की तुलना में यहां के छात्रों का समय बेवजह बरबाद हो रहा है.