दुकान का शटर तोड़ 170 मोबाइल चोरी
जसीडीह: जसीडीह बाजार स्थित मां काली मंदिर के समीप मां तारा कंप्लेक्स परिसर के विभा इंटरप्राइजेज का शटर तोड़ कर लाखों रुपये के मोबाइल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना दुकान के मालिक दिनेश कुमार वर्णवाल ने जसीडीह थाने को दी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस […]
जसीडीह: जसीडीह बाजार स्थित मां काली मंदिर के समीप मां तारा कंप्लेक्स परिसर के विभा इंटरप्राइजेज का शटर तोड़ कर लाखों रुपये के मोबाइल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है.
घटना की सूचना दुकान के मालिक दिनेश कुमार वर्णवाल ने जसीडीह थाने को दी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे दुकान (विभा इंटरप्राइजेज) का शटर बंद कर घर चले गये.
शनिवार की सुबह किसी जानकारी दिया कि शटर टूटा हुआ है. इसके बाद दुकान आये तो देखा दुकान का शटर तोड़ कर अंदर रखा नोकिया, सैमसंग आदि कंपनी के करीब एक सौ 70 मोबाइल सेट की चोरी हो गयी जिसकी कीमत लाखों में है. इतना ही नहीं कंप्लेक्स परिसर का पीछे गेट का ताला भी कटा हुआ था और चोरों ने कंप्लेक्स में रखे बांस की सीढ़ी दीवार से लगाये हुए था. सूचना पाकर जसीडीह थाने के एसआइ टीपी सिंह दल-बल घटना स्थल पहुंचे. साथ ही चोरी की घटना को लेकर छान-बीन कर रही है.