तय सीमा पर हो जायेगा नाथबाड़ी की जमीन का अधिग्रहण : डीसी
देवघर: नाथबाड़ी की जमीन का अधिग्रहण बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड का नीतिगत फैसला है. अधिग्रहण तय समय सीमा के अंदर हो जायेगा. उक्त बातें डीसी सह बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड के सचिव राहुल पुरवार ने कही. डीसी ने कहा कि बड़े पैमाने पर कोई भी जमीन अधिग्रहण करने में कुछ समय लगता है. ताकि प्रक्रिया […]
देवघर: नाथबाड़ी की जमीन का अधिग्रहण बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड का नीतिगत फैसला है. अधिग्रहण तय समय सीमा के अंदर हो जायेगा. उक्त बातें डीसी सह बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड के सचिव राहुल पुरवार ने कही.
डीसी ने कहा कि बड़े पैमाने पर कोई भी जमीन अधिग्रहण करने में कुछ समय लगता है. ताकि प्रक्रिया से पहले दस्तावेजों को एकत्र किया जाय. नाथाड़ी की जमीन का अधिग्रहण देवघर एयरपोर्ट की जमीन की तर्ज पर हो रही है. भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत नाथबाड़ी की जमीन के अधिग्रहण के लिए भू-अर्जन विभाग लगन से कार्य कर रही है.
एक्ट के अनुसार सेक्शन के तहत प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसकी प्रगति रिपोर्ट मंदिर प्रबंधन बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत की जायेगी. बोर्ड के लिये गये निर्णय के अनुसार नाथबाड़ी की जमीन अधिग्रहण में कुछ समय तो जरुर लगेगा, लेकिन जमीन का अधिग्रहण निश्चित रुप से होना है.