???? ???? ? ??? ??????? ??? ????? ????

नगर निगम से जलापूर्ति की गुहारमंडल कारा व सदर अस्पताल में पेयजल संकटफोटो मंडल कारा कीसंवाददाता 4 देवघर गरमी बढ़ते ही शहरी क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत हो गयी है. इसका असर मंडल कारा व सदर अस्पताल में भी साफ दिखाई पड़ रहा है. नगर निगम से नियमित जलापूर्ति नहीं होने के कारण कारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

नगर निगम से जलापूर्ति की गुहारमंडल कारा व सदर अस्पताल में पेयजल संकटफोटो मंडल कारा कीसंवाददाता 4 देवघर गरमी बढ़ते ही शहरी क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत हो गयी है. इसका असर मंडल कारा व सदर अस्पताल में भी साफ दिखाई पड़ रहा है. नगर निगम से नियमित जलापूर्ति नहीं होने के कारण कारा में रहने वाले चार सौ से अधिक बंदियों व अस्पताल में रहने वाले मरीजों को पेयजल व नित्य क्रिया के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल की समस्या से निबटने के लिए मंडल कारा के अधीक्षक सत्येंद्र प्रसाद व सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरएन प्रसाद ने पत्रांक संख्या-340/चार अप्रैल 2016 के जरिये नगर निगम के सीइअो के नाम से पत्र लिख कर पेयजल समस्या के निदान की अपील की है. कहते हैं मंडल कारा के अधीक्षकपेयजल संकट से निबटने के लिए कारा प्रबंधन की अोर से पत्र लिखकर जलापूर्ति समस्या की जानकारी दी गयी है. साथ ही कहा है कि कारा में लगभग 430-50 बंदी रह रहे हैं. जरूरत पड़ने पर फोन से सूचित करने पर टैंकर भेजने की बात कही, ताकि बंदियों को जल मुहैया कराया जा सके.- सत्येंद्र प्रसाद, अधीक्षक, मंडल कारा, देवघर ——————–क्या लिखा है अस्पताल उपाधीक्षक के पत्र में बीते कुछ दिनों से सदर अस्पताल में पेयजलापूर्ति नहीं होने से अस्पताल की साफ-सफाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है. साथ ही मरीज व उनके परिजनों को भी जलापूर्ति नहीं होने से गंभीर समस्या खड़ी हो गयी है. ऐसे में पेयजलापूर्ति व्यवस्था करने के लिए प्रतिदिन दो टैंकर जल की आपूर्ति करने की मांग की है. – डॉ आरएन प्रसाद, प्रभारी डीएस, सदर अस्पताल, देवघर

Next Article

Exit mobile version